Homeउत्तराखण्ड न्यूजआज पूरे उत्तराखंड में बरसेगा मानसून, इन चार जिलों में रहें विशेष...

आज पूरे उत्तराखंड में बरसेगा मानसून, इन चार जिलों में रहें विशेष सावधान


देहरादून: उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज राज्य के चार पहाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. बाकी 9 जिलों में भी बारिश होगी, लेकिन ये मध्यम बारिश होगी. इस दौरान बादल खूब गरजेंगे तो बिजली भी चमकेगी. ऐसे में लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.

पूरे उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज बुधवार को उत्तराखंड के चार पहाड़ी जिलों जिनमें तीन गढ़वाल मंडल और एक कुमाऊं मंडल में हैं, अधिकांश स्थानों पर बहुत बारिश होगी. इन जिलों में गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी हैं. वहीं कुमाऊं मंडल में बागेश्वर जिला है जिसमें खूब बारिश होगी. शेष 9 जिलों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने का अलर्ट है.

अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम: इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए अगले 5 दिनों का अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस अलर्ट के अनुसार 7 जुलाई तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. 3 जुलाई को देहरादून, टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर में ज्यादातर स्थानों पर बारिश का अनुमान है. 4 जुलाई को बागेश्वर के साथ पिथौरागढ़ में मानसून ज्यादा सक्रिय रहेगा. 5 जुलाई को भी इन दो जिलों के लिए विशेष अलर्ट है. 6 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है. 7 जुलाई को भी बारिश का यही पैटर्न रहेगा यानी सभी जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ऐसा है चारधाम का तापमान: चारधाम का तापमान अब पहले से कम ठंडा है. यमुनोत्री धाम में आज अधिकतम तापमान 9° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6° सेल्सियस है. गंगोत्री धाम का तापमान बहुत शानदार है. यहां न तो ज्यादा ठंड है और ना ही गर्म. गंगोत्री का अधिकतम तापमान 18° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. केदारनाथ धाम गंगोत्री के मुकाबले थोड़ा ठंडा है. यहां का अधिकतम तापमान 14° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9° सेल्सियस है. यमुनोत्री के बाद चारों धामों में दूसरे नंबर पर बदरीनाथ धाम में ज्यादा ठंड है. यहां अधिकतम तापमान 11° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का कहर, तीन एनएच समेत 179 सड़कें बंद, सात लोग अभी भी लापता

एक नजर