देहरादून: केंद्रीय चुनाव प्रभारी हर्ष मल्होत्रा ने उत्तराखंड के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की घोषणा की. इस दौरान राष्ट्रीय परिषद के लिए भी 8 नाम की घोषणा की गई. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी का नाम राष्ट्रीय परिषद के लिए घोषित किया गया. वहीं, इस मौके पर ईटीवी भारत पर महेंद्र भट्ट ने खास बातचीत की.
देहरादून के जीएमएस रोड पर स्थित एक निजी होटल में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद प्रांतीय परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड के तमाम शीर्ष नेताओं के साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए आए राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी हर्ष मल्होत्रा भी शामिल रहे. बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने महेंद्र भट्ट को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने पर आभार जताया.
ईटीवी भारत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (वीडियो- ETV Bharat)
ईटीवी भारत से बातचीत में महेंद्र भट्ट ने दोबारा इस बड़े दायित्व से नवाजे जाने के लिए अपने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर से प्रदेश में नई ऊर्जा के साथ अपनी टीम को आगे ले जाने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में सरकार और संगठन को एकजुट होकर पूरी ऊर्जा के साथ राज्य हित और संगठन के हित में आगे बढ़ाने के लिए वो कटिबद्ध हैं.
2027 के विधानसभा चुनाव में जीत की लगेगी हैट्रिक: इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं, जो कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल है. पहले पंचायत चुनाव में वो जिला पंचायत स्तर से ग्राम प्रधान तक बीजेपी को एक मजबूत बहुमत के साथ प्रदेश में जीत दिलवाएंगे. वहीं, इसके बाद 2027 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक मारने का दावा किया है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सह प्रभारी आदरणीय श्रीमती @rekhavermabjp जी, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री @ajaeybjp जी की उपस्तिथि मुझे एक बार पुनः उत्तराखंड भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की।
2/7 pic.twitter.com/iaxanvLCeH— Mahendra Bhatt (@mahendrabhatbjp) July 1, 2025
लगातार छिटकते जा रहे कांग्रेस के नेता: वहीं, विपक्ष की टीका टिप्पणी पर भी महेंद्र भट्ट ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष अब पूरी तरह से आधार विहीन हो चुकी है. जिस तरह से लगातार कांग्रेस की राजनीतिक जमीन आज खिसकती जा रही है और लगातार कांग्रेस के नेता छिटकते जा रहे हैं. यही वजह है कि अब कांग्रेस आगे टक्कर की स्थिति में भी नजर नहीं आ रही है.
महेंद्र भट्ट ने कहा कि वो सभी वाद विवादों और टीका टिप्पणियों को दरकिनार करते हुए पूरी ऊर्जा के साथ अपनी टीम को आगे ले जाने का काम करेंगे. उनके सामने कई लक्ष्य और कई चुनौतियां हैं, लेकिन सरकार का साथ और संगठन की कड़ी मेहनत से वो प्रदेश में लगातार बीजेपी को और मजबूत करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-