पौड़ी जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिले के 31 मोटर मार्गों पर यातायात पूरी तरह से बंद है. मलबा और बोल्डर गिरने से कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. सड़कों को खोलने का काम जारी है. वहीं, अलकनंदा नदी का जलस्तर 533.20 मीटर पर है.
पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि जल्द ही सभी मार्गों को सुचारू रूप से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जैसे ही कोई मार्ग अवरुद्ध होता है, तुरंत मशीनरी मौके पर भेजी जाए और रास्ता बहाल किया जाए.
यदि कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है, तो उसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय को दी जाए, ताकि समय पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके.
पौड़ी पुलिस के अनुसार,
- भारी वर्षा के चलते कोटद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-534) का एक हिस्सा नजीबाबाद से पहले खैरा ढाबे के पास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
- इसके कारण कोटद्वार से नजीबाबाद, हरिद्वार तथा देहरादून की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है.
- पुलिस प्रशासन ने सभी वाहनों को गुमखाल, दुगड्डा आदि वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर आगे भेजा है.
- ये डायवर्जन मुख्य राजमार्ग सही होने तक लागू रहेगा.
- पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग गुमखाल ग्राम बैरगांव के पास पहाड़ी से मलबा आने कारण मार्ग बंद हो गया है.