हैदराबाद: रियलमी ने भारत में एक नई फोन सीरीज को लॉन्च करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. रियलमी की नई फोन सीरीज का नाम Realme 15 Series है. इस सीरीज के तहत रियलमी Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने इस अपकमिंग फोन सीरीज की पक्की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस फोन सीरीज की कुछ लीक रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनके जरिए फोन्स के रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स का पता चला है. आइए हम आपको इन दोनों फोन्स के बारे में बताते हैं.
रियलमी ने अपनी एक प्रेस रिलीज़ के जरिए Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G की इंडिया लॉन्च कंफर्म की है. हमें उम्मीद है कि कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में इस फोन सीरीज की पक्की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर सकती है. कुछ लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन सीरीज को कंपनी जुलाई में ही लॉन्च कर सकती है.
Realme लॉन्च करेगा दो नए फोन्स
रियलमी ने इस अपकमिंग फोन सीरीज के प्रो मॉडल के बारे में कहा है कि वो अभी तक का सबसे एडवांस एआई पार्टी फोन होगा. हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन के किसी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन सीरीज में पार्टी-इंस्पायर्ड कैमरा फीचर्स होंगे, जिसमें एआई-बैक्ड इमेजिंग फीचर्स भी दिए जाएंगे. उनमें शटर स्पीड, कांट्रास्ट, सेचुरेशन और लाइट कंडिशन्स को बदलने वाले फीचर्स जैसे डांस फ्लोर, हाउस पार्टीज़ आदि फीचर्स शामिल होंगे.
इस फोन सीरीज के बेस मॉडल यानी Realme 15 में कंपनी प्रोसेसर के लिए Snapdragon 7 Gen 4 SoC चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. इसके साथ कंपनी 6,300mAh battery और 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दे सकती है. इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP कैमरा सेटअप और सेल्फी-वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
Realme 15 Pro के बारे में कुछ लीक रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसके मुताबिक फोन को 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज के ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को कंपनी सिल्वर, सिल्क पर्पल और वेलवेट ग्रीन कलर्स में लॉन्च कर सकती है.
Realme 15 की कीमत 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच में हो सकती है, जिसके साथ यूज़र्स को 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स मिल सकते हैं. इस फोन को कंपनी सिल्वर, सिल्क पिंक और वेल्वेट ग्रीन शेड्स में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 का डिजाइन और डिस्प्ले साइज लीक, जानिए क्या होगा खास