हैदराबाद: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बन चुके हैं और इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ओर जा रहे हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में जाने वाले शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट होंगे. शुभांशु भारत, अमेरिका, पोलैंड और हंगरी समेत कुल चार देशों के एक जॉइंट मिशन पर गए हैं, जिसका नाम Axiom Mission 4 है. इस मिशन को 25 जून 2025 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 PM IST पर फ्लोरिडा में स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था.
25 जून को लॉन्च हुआ मिशन
स्पेसएक्स का Falcon 9 Rocket इस मिशन के स्पेसक्राफ्ट यानी ड्रैगन कैप्शूल को लेकर पृथ्वी की निचली कक्षा तक गया, जहां से ड्र्रैगन अपने-आप ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक का सफर तय कर रहा है. 25 जून की दोपहर से ड्रैगन लगभग 26,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी के चक्कर काट रहा है और आज भारतीय समयानुसार 4:30 PM IST पर इसके इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के डॉक करने की उम्मीद है. इस बीच भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एक नया वीडियो मैसेज भेजा है.
शुभांशु ने कल भी मिशन लॉन्च होने के बाद अंतरिक्ष में प्रवेश करते ही एक वीडियो मैसेज भेजा था और आज एक बार फिर उन्होंने और उनके साथ बाकी अंतरिक्ष यात्रियों ने भी अपने-अपने देशवासियों के लिए अपनी-अपनी भाषाओं में संदेश भेजा है. शुभांशु का वीडियो मैसेज हिंदी भाषा में हैं. आइए हम आपको उनका वीडियो और मैसेज दिखाते हैं. उन्होंने कहा-
“नमस्कार, मैं एक छोटा सा संदेश अपने प्यारे देशवासियों के लिए भेज रहा हैं. पिछले एक महीने क्वारंटीन में रहने के बाद, कल हमलोग लॉन्चपैड 39 से लॉन्च हुए हैं, जहां से पहली मून लैंडिंग यानी Apollo-11 मिशन भी लॉन्च हुआ था. मैं इस वक्त स्पेस में बहुत ज्यादा उत्साहित हूं और बहुत ही ज्यादा प्राउड (गर्व) का अनुभव कर रहा हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “जब हम लॉन्च कर रहे थे, तो तिरंगा मेरे पीठ पर स्पेसशूट के ऊपर था, जो मुझे इस बात की याद दिला रहा था कि मैं यह यात्रा अकेले नहीं कर रहा हूं, बल्कि आप सब मेरे साथ हैं और इस जर्नी का एक हिस्सा हैं. ये ISS तक जाने के लिए मेरी जर्नी की शुरुआत है.”
यह भी पढ़ें: NASA Axiom Mission Launch: अंतरिक्ष की यात्रा पर निकले शुभांशु शुक्ला, आखिरकार सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ Axiom Mission 4