Homeबिजनेससरकार के साथ 45 साल का करियर खत्म, अमिताभ कांत का जी-20...

सरकार के साथ 45 साल का करियर खत्म, अमिताभ कांत का जी-20 शेरपा पद से इस्तीफा


नई दिल्ली: अमिताभ कांत ने भारत के जी20 शेरपा के पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे अमिताभ कांत का सरकारी सेवा में उनका 45 साल का करियर खत्म हो गया है. नीति आयोग के पूर्व सीईओ, जिन्होंने 2022 से जी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2023 में इसकी अध्यक्षता के दौरान अहम भूमिका निभाई है.

अमिताभ कांत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब वह व्यक्तिगत क्षमता में स्टार्टअप, थिंक टैंक और शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ेंगे.

एक नजर