Homeबिजनेसआज भी शेयर बाजार में तेजी जारी रही, सेंसेक्स 256 अंक उछला,...

आज भी शेयर बाजार में तेजी जारी रही, सेंसेक्स 256 अंक उछला, निफ्टी 25,103 पर बंद हुआ


मुंबई: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 256 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 82,445.21 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,103.20 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल, ट्रेंट के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन कंपनी, एमएंडएम, भारती एयरटेल, इटरनल के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

  • रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए. जिनमें आईटी, पीएसयू बैंक 1-1 फीसदी ऊपर रहे.
  • बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई.
  • भारतीय रुपया सोमवार को 85.63 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ, जबकि शुक्रवार को यह 85.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

बाजार में उत्साह का माहौल आरबीआई के रेपो दर में 50 आधार अंकों और सीआरआर में 100 आधार अंकों की कटौती करने के कदम से प्रेरित था. वैश्विक बाजारों में अमेरिका की मजबूत नौकरियों की रिपोर्ट से उत्साह देखने को मिला, जिससे आर्थिक मंदी की चिंता कम हुई.

ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 385 अंकों की उछाल के साथ 82,610.70 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,160.10 पर खुला.

एक नजर