Homeइंटरनेशनलआ सकती है गुड न्‍यूज... ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हो...

आ सकती है गुड न्‍यूज… ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हो रही बातचीत पर बोले ट्रंप



वाशिंगटन:

ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर हो रही बातचीत को अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बहुत अच्‍छा बताया है. साथ ही कहा है कि ईरान के मोर्चे से गुड न्‍यूज आ सकती है. ईरान और अमेरिका के वार्ताकारों के बीच शुक्रवार को रोम में बातचीत शुरू हुई थी. ईरान के सरकारी टीवी चैनल प्रेस टीवी ने बताया था कि इस बातचीत का मुख्य मुद्दा यूरेनियम संवर्धन है. परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और अमेरिका ने 12 अप्रैल से बातचीत शुरू की थी. 

अच्‍छी खबर मिल सकती है: ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी वार्ताकारों ने ईरान के प्रतिनिधिमंडल के साथ “बहुत अच्छी” बातचीत की. साथ ही ट्रंप ने विश्‍वास जताया कि जल्‍द ही अच्‍छी खबर मिल सकती है. 

न्यू जर्सी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि ईरान के मोर्चे से हमें कुछ अच्छी खबर मिल सकती है,”  

बातचीत में गंभीर प्रगति हुई है: ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि बातचीत में गंभीर प्रगति हुई है. हालांकि उन्‍होंने रोम में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरान के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बातचीत के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है. 

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं अगले दो दिनों में आपको कुछ अच्छा या बुरा बताऊंगा, लेकिन मुझे लगता है कि मैं आपको कुछ अच्छा बता सकता हूं.”

गौरतलब है कि ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए अमेरिका लगातार प्रयास कर रहा है.


एक नजर