देहरादून : उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव : 100 निकायों में मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी और 18 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया है। करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे। वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है।
प्रदेश में 2 बजे तक 42.19 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सुबह मतदाताओं में उत्साह देखा गया, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, भीड़ कम होने लगी। प्रदेश में दोपहर 12 बजे तक 25.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि, कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। टिहरी और देहरादून में मतदान प्रतिशत 40 प्रतिशत से भी कम रहा है।