Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखण्ड के 100 नगर निकायों में कल 23 जनवरी को होगा मतदान,...

उत्तराखण्ड के 100 नगर निकायों में कल 23 जनवरी को होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना, 5405 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

देहरादून: प्रदेशभर के 5405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो जाएगा। 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 89 नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी सभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। आज प्रत्याशी सिर्फ मतदाताओं के घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा, देहरादून समेत सभी जिलों में पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।

23 जनवरी को पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए अवकाश, सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे

उत्तराखंड में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। राज्य सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया। पहले जारी आदेश में केवल निकाय क्षेत्रों में अवकाश की व्यवस्था थी, लेकिन अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया गया है।

नई अधिसूचना के अनुसार, 23 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्द्धशासकीय संस्थान, निगम, परिषद, वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठानों में कार्मिकों, कारीगरों और मजदूरों को सवेतन अवकाश दिया जाएगा, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस दिन राज्य के सभी बैंक, कोषागार और उप कोषागार भी बंद रहेंगे।

साथ ही, सचिव श्रम डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने भी कारखानों में मतदान के दिन अवकाश की अधिसूचना जारी की है। अगर किसी कारखाने में अवकाश की व्यवस्था नहीं है, तो कर्मचारियों को सवेतन अवकाश दिया जाएगा। अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कारखाना प्रबंधकों की जिम्मेदारी होगी कि वे कर्मचारियों को मतदान का समुचित अवसर प्रदान करें।

एक नजर