देहरादून: चुनाव आयोग ने आज लोकसभा के साथ 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी.
देशभर में 2024 लोकसभा चुनाव की खास बातें: चुनाव आयोग ने बताया इस लोकसभा चुनाव में देश में कुल 96.6 करोड़ मतदाता हैं. जिसमें 47.7 करोड़ पुरुष मददाता है. महिला मतदाताओं की संख्या 47.1 करोड़ है. चुनाव आयोग ने बताया इस बार 1.82 करोड़ लोग पहली बार वोटिंग करेंगे. चुनाव आयोग ने बताया इस बार 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. 55 लाख ईवीएम से इस बार देशभर में चुनाव होगा. 1.82 नये वोटर वोट करेंगे. 21.5 करोड़ युवा लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग करेंगे. चुनाव आयोग ने कहा इस बार युवा हमारे एंबेसडर होंगे.राजनितिक दलों को कैंडिडेट का बैकग्राउंड बताना होगा. शिकायतों के निराकरण के लिए भी विशेष इंतजामात किये गये हैं. वोटर आयोग से भी शिकायत कर सकेंगे. हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.बता दें 16 जून को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उससे पहले देशभर में लोकसभा चुनावों को शांतपूर्वक संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजामात किये हैं.
पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूरी तक वाहन ले जा सकेंगे
- मतदान वाले दिन मतदाता अपने पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूरी तक वाहन ले जा सकते हैं।
- पोलिंग बूथ के 100 मीटर की दूरी में निर्वाचन संबंधी अधिकारी, कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों का मोबाइल फोन का इस्तेमाल निषिद्ध है।