देहरादून:देहरादून के रिलायंस ज्वेल्स शोरूम में डकैती डालने में फरार चारों मुख्य बदमाशों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया जाएगा। अब तक सिर्फ दो बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है। अब अन्य दो पर इनाम घोषित करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन राजपुर रोड पर हुई रिलायंस ज्वेल्स शोरूम की डकैती के मामले में पुलिस ने बीते बुधवार को अभिषेक नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया था। यह बदमाश डकैती के वीडियो फुटेज में काउंटर से सामान बैग में भरता दिख रहा था।
पांच डकैतों की पुलिस ने की शिनाख्त
एक बदमाश की गिरफ्तारी के बाद शोरूम में पहुंचे पांचों डकैतों के नाम पुलिस को पता लगे हैं। इनके नाम प्रिंस, विक्रम कुशवाहा, अविनाश और राहुल बताए जा रहे हैं। इनमें प्रिंस कुमार और विक्रम कुशवाहा निवासी पानापुर, दिलावरपुर जिला वैशाली, बिहार पहले ही दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित है।
इनाम हुआ घोषित
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अविनाश और राहुल पर भी दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। घटना में फरार आरोपितों का पता लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।