नई दिल्ली:मिशन रानीगंज की कमाई जहां 10 दिनों में लाखों में पहुंच गयी, तो वहीं फुकरे-3, जो बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा बिजनेस कर रही थी, उसके लिए भी सोमवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा। सोमवार को मिशन रानीगंज और जवान की तरह ही ‘फुकरे-3’ का कलेक्शन भी लाखों में पहुंच गया।
ऋचा चड्ढा और वरुण शर्मा स्टारर फुकरे-3 बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही थी। 28 सितंबर को इस फिल्म की ओपनिंग 8 करोड़ से हुई थी। 17 दिनों तक इस फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनी फिल्म का कलेक्शन करोड़ों में हुआ। हालांकि, सोमवार को ‘फुकरे 3 का बिजनेस गिर गया।
सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने सोमवार को महज 98 लाख का बिजनेस किया, जो अन्य डेज के मुकाबले काफी कम है। फुकरे 3 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक कलेक्शन 91.81 करोड़ तक पहुंचा है। जिस तरह से फिल्म का कलेक्शन डाउन हो रहा, उसे देखते हुए इस फिल्म के लिए 100 करोड़ भी इंडिया में कमाना मुश्किल लग रहा है।
इंडिया में भले ही इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का कलेक्शन अब गिर रहा हो, लेकिन दुनियाभर में ‘जवान’ की तरह ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी अब तक मजबूत बनाई हुई है। 18 दिनों में पंकज त्रिपाठी और पुलकित सम्राट स्टारर इस फिल्म ने टोटल 120.7 करोड़ की कमाई कर ली है।
ओवरसीज फुकरे 3 का कलेक्शन टोटल 13.5 करोड़ रुपए हुआ है। आपको बता दें कि ‘गदर 2’ की तरह ही ‘फुकरे-3’ भी रही, जिसने पहले दो फ्रेंचाइजी से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया।