रुद्रप्रयाग:अक्तूबर के पहले सात दिनों में ही सवा लाख से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। शनिवार को केदारनाथ यात्रा ने नया कीर्तिमान रच दिया। इस साल धाम में अब तक 15.70 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
केदारनाथ में इन दिनों भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। अक्तूबर के पहले सात दिनों में ही सवा लाख से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। शनिवार को केदारनाथ यात्रा ने नया कीर्तिमान रच दिया। इस साल धाम में अब तक 15.70 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
इसके साथ ही धाम में यात्री संख्या ने पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। पिछले साल 15.63 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे। अभी धाम के कपाट बंद होने में 40 दिन का समय शेष है। ऐसे में इस वर्ष दर्शनार्थियों का आंकड़ा 20 लाख के पार हो सकता है। यात्रा 25 अप्रैल से शुरू हुई थी। बारिश से जुलाई व अगस्त में यात्रा थोड़ी सुस्त पड़ी, लेकिन सितंबर से यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है।
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह और कार्यधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया, 20 सितंबर से श्रद्धालुओं की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। सुबह तीन बजे से ही मंदिर परिसर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो रही है।
आपदा के बाद प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही यात्रा
जून 2013 की आपदा के बाद वर्ष 2014 में केदारनाथ में पूरे यात्राकाल में सिर्फ 48 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, लेकिन वर्ष 2015 से 2019 तक प्रतिवर्ष यात्रा ने नए आयाम स्थापित किए। वर्ष 2019 में केदारनाथ यात्रा में रिकार्ड 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना काल में कई पाबंदियों के बाद भी आखिरी डेढ़ माह में काफी यात्री धाम पहुंचे। वहीं, वर्ष 2022 में केदारनाथ यात्रा में रिकाॅर्ड 15 लाख 63 हजार श्रद्धालु पहुंचे थे।