देहरादून:विवि ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विवि के तीनों परिसरों में स्नातक के मेरिट से दाखिलों के लिए 22 सितंबर से 26 सितंबर तक पंजीकरण होंगे।प्रदेश के कॉलेज, विश्वविद्यालयों में 12वीं के बाद दाखिलों की राह खुल गई है।
एक ओर गढ़वाल केंद्रीय विवि ने बिना सीयूईटी वाले छात्रों को मेरिट से दाखिले की छूट मिल गई है तो तीन राज्य विवि व उनके संबद्ध कॉलेज में दाखिले को आखिरी बार समर्थ पोर्टल खोल दिया गया है।
जिन छात्रों ने इस साल सीयूईटी परीक्षा नहीं दी थी, वे गढ़वाल विवि या उसके संबद्ध कॉलेज में सीधे 12वीं के अंकों की मेरिट से दाखिला ले सकते हैं। विवि ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विवि के तीनों परिसरों में स्नातक के मेरिट से दाखिलों के लिए 22 सितंबर से 26 सितंबर तक पंजीकरण होंगे।
श्रीदेव सुमन विवि, अल्मोड़ा विवि, कुमाऊं विवि व इनके संबद्ध कॉलेज में दाखिले के लिए सरकार ने आखिरी बार समर्थ पोर्टल खोल दिया है।