देहरादून :देहरादून जिले में 14, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 20, पौड़ी में आठ, ऊधमसिंह नगर में तीन, बागेश्वर में दो, चमोली में पांच और रुदप्रयाग जिले में एक मरीज डेंगू ग्रसित मिला है।
प्रदेश में डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। शुक्रवार को आठ जिलों में 65 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 1447 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून जिले में 14, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 20, पौड़ी में आठ, ऊधमसिंह नगर में तीन, बागेश्वर में दो, चमोली में पांच और रुदप्रयाग जिले में एक मरीज डेंगू ग्रसित मिला है। 10 जिलों में डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। डेंगू से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।