[ad_1]
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। बजट सत्र के पहले दिन लोक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक दूसरे का अभिवादन किया।
मंगलवार को लोक सभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं की बेंच पर जाकर कई विरोधी दलों के नेताओं के साथ बातचीत की। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी बेंच की तरफ सबसे आगे बैठी सोनिया गांधी को भी नमस्कार किया और जवाब में सोनिया गांधी ने भी हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी को नमस्कार कहा।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला के पास रुककर उनसे कुछ देर बातचीत भी की और लोक सभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के पास जाकर उनसे पूछा कि, थक गए आप?
इससे पहले उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और सौगत रॉय के अलावा अन्य कई विपक्षी नेताओं के साथ भी बातचीत की।
वहीं बिहार से सांसद चिराग पासवान स्वयं प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें नमस्कार कर कुछ जानकारी देते नजर आए जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी चिराग पासवान की पीठ थपथपाते दिखे।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी
[ad_2]