Homeक्राइमजबलपुर में खालिस्तान समर्थक का फोटो लगाने पर युवक गिरफ्तार

जबलपुर में खालिस्तान समर्थक का फोटो लगाने पर युवक गिरफ्तार

[ad_1]

जबलपुर, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के जबलपुर में खालिस्तानी समर्थक भिंडरवाले की फोटो लगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसने गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर निकाले गए चल समारोह में भिंडरवाले की तस्वीर ट्रैक्टर पर लगाई थी।

मिली जानकारी के अनुसार रांझी इलाके के रावण पार्क क्षेत्र में रहने वाले प्रभजोत सिंह को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि चल समारोह के दौरान जनरैल सिंह भिंडरावाले के गानों को बजाया साथ ही अपने ट्रैक्टर के पीछे भिंडरवाले का फोटो भी लगाया था।

पुलिस ने प्रभजोत की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, साथ ही कहा है कि वह सिख समाज के कार्यक्रम में ट्रैक्टर पर खालिस्तान समर्थक भिंडरावाले का फोटो लगाकर पहुंचा था। इसके साथ में म्यूजिक सिस्टम पर खालिस्तान समर्थक के गाने भी बजाए गए थे। पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

[ad_2]

एक नजर