Homeदेशउत्तराखंड एसटीएफ ने 5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, छात्रों पर की...

उत्तराखंड एसटीएफ ने 5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, छात्रों पर की थी दिनदहाड़े फायरिंग



हरिद्वार,12 दिसंबर (आईएएनएस)। हरिद्वार के रुड़की स्थित क्वांटम कॉलेज के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला 5 हजार का इनामी बदमाश को उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।

आरोपी क्वांटम कॉलेज रुड़की के बाहर सड़क पर छात्रों के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में वांछित था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

एसटीएफ ने कहा कि आरोपी पर हरिद्वार के रुड़की स्थित क्वांटम कॉलेज के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग करने का आरोप है, और घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को हरिद्वार इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। और आरोपी अंशुल यादव के खिलाफ थाना भगवानपुर में मामला दर्ज है।

–आईएएनएस

स्मिता/एसजीके

एक नजर