Homeउत्तराखण्ड न्यूजवक्फ संशोधन कानून से मुस्लिम समाज के जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री...

वक्फ संशोधन कानून से मुस्लिम समाज के जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वक्फ की एक-एक इंच जमीन की निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और इसका सर्वाधिक लाभ मुस्लिम समाज के गरीब, तलाकशुदा व विधवा महिलाएं, अनाथ बच्चे और जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि किसी की धार्मिक स्वतंत्रता पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि जब वक्फ के पास लाखों करोड़ की संपत्ति है, तो अब तक उसका उपयोग गरीबों की भलाई के लिए क्यों नहीं किया गया। उन्होंने इसे “जनता को गुमराह करने और डर पैदा करने वाली राजनीति” करार दिया और भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस कानून के बारे में विस्तृत जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और जहां भी वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा पाया जाएगा, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि का उपयोग मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के तहत किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी और वक्फ संशोधन समिति के सदस्य दुष्यंत गौतम ने जानकारी दी कि 20 अप्रैल से 5 मई तक भाजपा प्रदेशभर में वक्फ संशोधन कानून को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगी, ताकि जनता को सच्चाई से अवगत कराया जा सके।

दो सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी की। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने संशोधित कानून के प्रमुख बिंदुओं को विस्तार से समझाया, जबकि कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने किया।

एक नजर