Homeउत्तराखण्ड न्यूजप्रदेश में नई शराब दुकानों पर रोक, जनशिकायतों के बाद मुख्यमंत्री धामी...

प्रदेश में नई शराब दुकानों पर रोक, जनशिकायतों के बाद मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड में अब नई शराब की दुकानों के खुलने पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फिलहाल प्रदेश में किसी भी नई शराब दुकान की अनुमति न दी जाए।

प्रदेशभर में शराब की नई दुकानें खोलने को लेकर कई जिलों में जिलाधिकारियों के समक्ष नागरिकों ने आपत्तियां दर्ज करवाई हैं। जनता की इस नाराजगी को देखते हुए मुख्य सचिव ने नई शराब दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों के पास शराब दुकानों पर पहले से ही रोक

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत पहले ही धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी शिक्षण संस्थान या धार्मिक स्थल के नजदीक शराब की दुकानें नहीं खोली जाएं।

एक नजर