मुजफ्फरनगर, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांटे के मुकाबले में रालोद के उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 22165 से अधिक मतों से पराजित कर सत्तारूढ़ दल भाजपा से यह सीट छीन ली।
गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू हुआ और अंत में रालोद के प्रत्याशी विजयी हुए।
रालोद ने यहां से मदन भैया को प्रत्याशी बनाया था, जबकि भाजपा की ओर से प्रत्याशी पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नि राजकुमारी सैनी चुनावी मैदान में थी।
मतगणना में शुरू से ही रालोद के उम्मीदवार ने बढ़त बना ली थी। मतगणना के अंतिम दौर तक रालोद ने बढ़त बनाई जो अंतिम समय तक कायम रहा।
रालोद के उम्मीदवार मदन भैया ने भाजपा की उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को 22165 वोट से हराकर प्रचंड जीत हासिल की। हालांकि अभी औपचारिक घोषणा बाकी है।
–आईएएनएस
विमल कुमार/एएनएम