HomeदेशUttarakhand: 80 Percent Subsidy Will Be Available On Agricultural Equipment In State...

Uttarakhand: 80 Percent Subsidy Will Be Available On Agricultural Equipment In State – Amar Ujala Hindi News Live


प्रदेश में महिला श्रम को कम करने और किसानों तक कृषि यंत्रों की पहुंच बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए जाएंगे। जिसमें कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत सब्सिडी या चार लाख रुपये जो भी कम हो दिया जाएगा।

Trending Videos

प्रदेश सरकार के मुताबिक राज्य में 90 प्रतिशत लघु एवं सीमांत किसान हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह बड़े कृषि यंत्र खरीद सकें। वहीं, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतर महिलाएं कृषि कार्य करती हैं। उन तक कृषि यंत्रों की पहुंच बढ़ाने के लिए हर गांव में फार्म मशीनरी बैंक समूह स्थापित किए जाएंगे।

Uttarakhand: अच्छी खबर…लंबी दूरी की रोडवेज बसों में छात्रों को मिलेगी छूट, अगली कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

समूह इन यंत्रों को किराए पर भी दे सकेंगे। जिससे उन्हें अतिरिक्त आय होगी। इसके लिए आठ से दस किसानों के समूहों को यह सब्सिड़ी दी जाएगी। कृषि विभाग के मुताबिक राज्य में इसका दस हजार किसान समूहों को लाभ मिलेगा। इस योजना पर 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

राज्य में खासकर पर्वतीय जिलों में छोटे किसान हैं। जो अधिक कीमत के कृषि यंत्र नहीं खरीद सकते। उन तक कृषि यंत्रों की पहुंच बढ़ाने के लिए हर गांव में इन समूहों के माध्यम से इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

– केसी पाठक, कृषि निदेशक

एक नजर