HomeदेशHaridwar Crime News Fight In Public Places Bullet Fired From A Gun...

Haridwar Crime News Fight In Public Places Bullet Fired From A Gun Hit The Youth Hand And He Injured Himself – Amar Ujala Hindi News Live


हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के चंद्राचार्य चौक के पास शुक्रवार रात दो युवकों ने सरेराह एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट के दौरान अचानक एक हमलावर के हाथ से गोली चल गई, जो उसी के पैर में जा लगी। घटना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आसपास लगे कैमरे खंगालते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। 

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है। दो युवक चंद्राचार्य चौक पर पहुंचे और एक युवक को घेरकर मारने लगे। दोनों हमलावर हथियारों से लैस थे। इसी दौरान झड़प में एक हमलावर के हाथ से गोली चल गई, जिससे वह खुद घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए घायल हमलावर को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

Roorkee: ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर रेलवे पुलिस अलर्ट, बीडीएस और डॉग स्क्वाॅड के साथ की चेकिंग

कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। फुटेज से फरार आरोपी को चिह्नित कर धरपकड़ के लिए टीम लगा दी गई है। मामला आपसी रंजिश से जुड़ा लग रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

एक नजर