{“_id”:”681d06b8b3eab657470dcba0″,”slug”:”a-person-from-delhi-who-came-to-mussoorie-died-due-to-deteriorating-health-dehradun-news-c-5-1-drn1031-684967-2025-05-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun News: मसूरी आए दिल्ली के व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत, भाई और दोस्तों के साथ आए थे घूमने”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यहां दूधली स्थित रिजॉर्ट में रुके थे। उनके भाई नीरज उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया।
– फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Trending Videos
विस्तार
मसूरी घूमने आए 49 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि विकास कुमार (49) निवासी प्रीत विहार दिल्ली अपने भाई और दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए आए थे।
Trending Videos
Mussoorie Accident: खाई में गिरी पर्यटकों की कार, चालक समेत चार लोग थे सवार, मची चीख पुकार
वह यहां दूधली स्थित रिजॉर्ट में रुके थे। उनके भाई नीरज उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।I